
कायमगंज/फर्रुखाबाद: (MNI NEWS)फोर्स इंडिया हेल्थ केयर की एक बैठक क्षेत्र के गांव रायपुर खास स्थित अतिथि गृह में आहूत की गई थी। जिसमें भाग लेने आए हेल्थ केयर के डिप्टी चेयरमैन आकाश वार्ष्णेय व रीजनल मैनेजर डॉक्टर उदय चौहान ने उपस्थित पोल्टी फार्मर को इस व्यवसाय से अधिक उत्पादन कर अच्छा लाभ प्राप्त करने की बारीकियां समझाते हुए सुझाव दिए।
उन्होंने कहा कि जेनेक्स पोल्ट्री फीड़ का प्रयोग कर मुर्गी पालन में उत्पादन बढ़ाया जा सकता है । उनके अनुसार पोल्ट्री फार्मरों को चाहिए कि सर्दी के मौसम में प्रति वर्ग फिट प्रथम सप्ताह में चूजों की संख्या चार से पाँच तथा गर्मी में चार से अधिक नहीं रखनी चाहिए।इसी तरह दूसरे सप्ताह में चार से तीन,तीसरे में दो, इसके बाद चौथे से छठे सप्ताह में चूजों की संख्या एक या दो से अधिक नहीं रखी जानी चाहिए।
जैसे और कई सुझाव देकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभकारी स्थित मैं पहुंचने के उपाय बताए। इस अवसर पर डिस्ट्रीब्यूटर नजीर खां, मुर्गी फार्मर सईद खां शाहजहांपुर, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद अंजुमन, वीरपाल, सूरजपाल ,मुस्तकीम, शानू, गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 में से 10 मामलों का हुआ निस्तारण, अबोध बच्ची का प्रकरण पूरे समय छाया रहा
जूता मोजा बैग मिलते ही खुश नजर आए स्कूली बच्चे
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग कुपोषण का दिया गया प्रशिक्षण