
कायमगंज/फर्रुखाबाद: कंपिल थाना क्षेत्र के गांव पट्टी मदारी देहात निवासी राजाराम पुत्र रघुवरदयाल ने उपजिलाधिकारी कायमगंज को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपने आय जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई बार ऑनलाइन आवेदन किया। किंतु हर बार क्षेत्रीय लेखपाल ने उसके आवेदन पर गलत आख्या लगाकर उन्हें निरस्त करा दिया। पीड़ित का कहना है कि वह विकासखंड कायमगंज थाना कंपिल के अंतर्गत बसे गांव पट्टी मदारी देहात का मूल निवासी है। गांव में उसके नाम पक्का मकान जमीन सहित अचल पैतृक संपत्ति है, फिर भी लेखपाल उसके प्रमाण पत्र जारी नहीं होने दे रहे हैं । पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से संबंधित लेखपाल के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
More Stories
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 में से 10 मामलों का हुआ निस्तारण, अबोध बच्ची का प्रकरण पूरे समय छाया रहा
जूता मोजा बैग मिलते ही खुश नजर आए स्कूली बच्चे
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग कुपोषण का दिया गया प्रशिक्षण