
राजेपुर/फर्रूखाबाद: (MNI NEWS) बाइक और पिकअप की जोरदार टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया।
राजेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोटरसाइकिल सवार सलमान अहमद निवासी थाना अल्लाहगंज ग्राम मऊशाहजहांपुर जिला शाहजहांपुर व उसका साथी नन्हेशाह मोटरसाइकिल से आज किसी काम के लिये जा रहे थे। इस दौरान राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डबरी के समीप पहुॅचा तभी फर्रूखाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो। दोनों को घायलों को उपचार के लिये फर्रूखाबाद के डॉ0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गंगवार अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुॅचे। घटनास्थल पर पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना की तहरीर प्रार्थी असलम दी। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।


More Stories
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल
गंगा स्नान कर लौट रहे 10 लोग सड़क दुर्घटना में घायल, तीन की हालत गंभीर
एक ही मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में दो ग्रामीणों की मौत