
कायमगंज/ फर्रुखाबाद:(MNI NEWS) तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी कायमगंज सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों की कुल 58 समस्याओं को लेकर फरियादियों ने समाधान हेतु गुहार लगाई। इनमें अधिकतर चक मार्गो अवैध कब्जे आदि समस्याएं राजस्व विभाग से ही संबंधित थी।
इन समस्याओं में से एसडीएम ने आठ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष 50 समस्याओं के प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थलीय निरीक्षण एवं परीक्षण के बाद पूरी पारदर्शिता से निस्तारण करने के निर्देश दे ,उन्हें सौंप दिए। समाधान दिवस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर तहसीलदार प्रदीप कुमार गुप्ता संबंधित पुलिस सर्किल कायमगंज के एसएचओ सहित अन्य विभागों के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 में से 10 मामलों का हुआ निस्तारण, अबोध बच्ची का प्रकरण पूरे समय छाया रहा
जूता मोजा बैग मिलते ही खुश नजर आए स्कूली बच्चे
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग कुपोषण का दिया गया प्रशिक्षण